AccidentBahraichLatestUttar Pradesh
जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान करंट लगने से 6 लोगों की मौत
▪️ केले के पाइप में उतरा बिजली की हाईटेंशन लाइन का करंट, चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत

बहराइच । तहसील व कोतवाली नानपारा के मासुपुर गांव में जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान हाईटेंशन लाइन के करंट से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को जुलूसए मोहम्मदी निकाला जा रहा था तभी ठेले पर लगे लोहे के पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया जिसके बाद हथेली में करंट फैल गया और इस दौरान 7 लोग बिजली की चपेट में आ गए। इन 7 लोगों में से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
खबर मे क्या क्या
यह घटना नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मासूपुर गांव के अंतर्गत हुई। इस घटना में इलियास पुत्र नफीस , तबरेज पुत्र मो.इसलाम , सुफियान पुत्र वसीम , असफाक पुत्र इबारक ,असरफ पुत्र अब्बास अली , सफीक पुत्र जुगुनू की मौत हुई है।