AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

बरेली। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंच गई। दोनो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वृहस्पतिवार की शाम लगभग 9 बजे परसाखेड़ा कंपनी में काम करके भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सुरला गांव निवासी प्रमोद गंगवार और बंटी अपने घर जा रहे थे , तभी बड़ा बायपास ट्यूलिया नहर के करीब किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

खबर मे क्या क्या

Capture2022 12
घटना स्थल पर पहुंचे परिजन

राहगीरों ने घटना की सूचना फोन करके डायल 112 को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह घटना सीबीगंज और फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर हुई थी। कुछ देर तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही , इसके बाद थाना फतेहगंज पश्चिमी ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों की मृत्यु के बाद उनके परिवार में घटना की सूचना पाकर कोहराम मच गया।

दोनों युवक भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सुरला गांव के निवासी थे । परसाखेड़ा कि किसी कंपनी में काम करते हैं जहां से काम करके अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उनके साथ यह हादसा हो गया। परिजनों को सूचना दे दी गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजेश सिंह ,थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!