BareillyEntertainmentLatestUttar Pradesh

सलमान अली के गीतों ने बांधा शमां, झूम उठे दर्शक

बरेली। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में स्वरांजलि म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में इंडियन आईडल सीजन 10 के विजेता सलमान अली ने बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति दी। सलमान ने दर्शकों की फरमाइश पर उनके पसंदीदा गाने गाए। सलमान के गानों को सुनकर दर्शक खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। छात्र-छात्राओं का उत्साह तो देखते ही बन रहा था। दर्शक सलमान के साथ एक सेल्फी लेने की होड़ में लगे रहे।

गाने की प्रस्तुति देते सलमान अली

बॉलीवुड अभिनेता हेमंत चौधरी ने भी अपनी मधुर आवाज से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। टेलीविजन अदाकारा टीना एन फिलिप और उनके साथ निखिल शर्मा ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। अभिनेता हेमंत और टीना ने एक बार फिर बरेली आने की इच्छा व्यक्त की।एंकर लीशा तोमर का अंदाज भी सभी दर्शकों को लुभाता रहा। देर रात तक लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। इस दौरान शहर के आला अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबर मे क्या क्या

सलमान अली के गाने का लुत्फ लेते दर्शक

प्रबंधक डॉ. सौरभ अग्रवाल और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदना अग्रवाल ने सभी का पटका पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शैलेंद्र कुमार टमोटिया, उनकी पत्नी डॉ. विभा रानी टमोटिया, फाउंडर ट्रस्टी नीता गुप्ता, नूतन गुप्ता प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका सरकार, आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker