BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

भारतीय किसान यूनियन भानु ने चकबंदी और डूडा में अवैध बसूली का किया विरोध

बरेली :  भारतीय किसान यूनियन भानु ने चकबंदी और डूडा में अबैध बसूली का किया विरोधमहला तहसील बहेड़ी में चकबंदी नहीं कराने की मांग करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय महासचिव शोएब इजहार खान के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया।

P IMG 20240215 WA0010
प्रदर्शन करते किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ता

शोएब इजहार खान ने मांग करते हुए कहा कि ग्राम रुड़की पगरना चौमहला तहसील बहेडी में चकबन्दी हेतु प्रस्ताव किया गया है , लेकिन समस्त ग्रामवासी नही चाहते कि चकबन्दी हो, इसको लेकर खुली सभा में किसानों की राए भी पूछी गयी तो सभी किसानों ने एक मत होकर अधिकारियों के समक्ष हस्ताक्षर व अंगूठा निशान देकर चकबन्दी का विरोध किया। इसलिए चकबंदी नही कराई जाए।

P IMG 20240215 WA0009
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ता

शेरगढ़ नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी की तैनाती की जाये। और डूंडा कर्मचारियों द्वारा जो अवैध वसूली की जा रही है उस पर रोक लगे। नगर पंचायत शेरगढ़ में नहर विभाग द्वारा सफाई की गई है,जिसका मलवा सड़क पर पड़ा है, इस वजह से किसानों को ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है , उसे साफ कराएं।

ज्ञापन देने के दौरान होरीलाल , प्यारे लाल , हरीश कुमार , जयविन्दर, साकिर , शाहिद , कृष्णपाल , गणेश राय , मोहम्मद आसिफ , गेदन लाल , मुन्ने बाबू ,इशाकत अली , शंकर , तीरथ , रफत हुसैन , भूप सिंह , मोहम्मद अहमद , रोशन लाल , तौफीक , हसीन खां , शमीम अहमद , मुस्तफा उर्फ लल्ला आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!