Advertisement
LatestPilibhitSocial ViralUttar Pradesh

अघोषित कटौती को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा

रिपोर्ट - दानिश सिद्दीकी

पीलीभीत – पीलीभीत के बिलसंडा बिजलीघर पर स्थानीय लोगों ने बिजली की अघोषित बिजली कटौती की लेकर जमकर नारेबाजी की और बिजली घर के बाहर सांकेतिक धरना दिया तथा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। वहीं विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्याओं के निराकरण का आश्वाशन दिया।

Advertisement
अघोषित कटौती को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा
अघोषित कटौती के निराकरण सहित 7 सूत्रीय मांगों ले ज्ञापन देते क्षेत्रवासी

दरअसल मामला जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा बिजली घर का है जहां बिजली की अघोषित कटौती से गुस्साए हनुमान दल के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा कार्यकर्ताओं सहित और कस्बे की सभासद शालिनी सक्सेना के पति आशीष सक्सेना ने तमाम सभासदों के साथ बिजली घर पहुंचकर एक्सईएन , एसडीओ और बिजली विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।

खबर मे क्या क्या

सड़क सुरक्षा माह को लेकर सामाजिक संस्था ने वाहन चालकों को किया जागरूक

साथ ही सांकेतिक धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे अवर अभियंता हरिशंकर को धरने पर बैठे लोगों ने चीफ , एक्सईएन के संबोधन में अघोषित बिजली कटौती 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिलसंडा बिजली घर से ईटगांव बिजली घर को न जोड़ने,लो वोल्टेज की समस्या से निजात,बिलसंडा में मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की मांग की ताकि कस्बे में किसी जगह ट्रांसफार्मर खराब होने पर विद्युत सुचारू रहे,आये दिन होने वाले फाल्टों का स्थाई निराकरण बंच केवल द्वारा किया जाए,नगर में लाइनमैनों की संख्या बढ़ाये जाने सहित 7 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जेई को सौपा। वहीं अवर अभियंता द्वारा समस्या का जल्द निदान कराने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद सांकेतिक धरना खत्म कर दिया गया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker