AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

BDA ने 3 अवैध कालोनियों पर की ध्वस्तीकरण Demolition की कार्यवाही

बरेली। BDA की प्रवर्तन टीम द्वारा कुम्हरा रोड पर 3 जगह अवैध कालोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण (Demolition) की कार्यवाही की गयी। जिसमे पवन सक्सेना एवं हजरत द्वारा ग्राम खजुरिया जुल्फिकार कुम्हरा रोड पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए सड़क, विद्युत पोल, साईट ऑफिस एवं भूखंडों का चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा था।

IMG 20230612 WA0060
अवैध कॉलोनी पर होती ध्वस्तीकरण (Demolition) की कार्यवाही : फोटो 1

दूसरा अतीक अहमद आदि द्वारा ग्राम खजुरिया जुल्फिकार कुम्हरा रोड पर लगभग 6500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए सड़क, साईट ऑफिस एवं भूखण्डों का चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा था।

IMG 20230612 WA0059
अवैध कॉलोनी पर होती ध्वस्तीकरण (Demolition) की कार्यवाही : फोटो 2

तीसरा सुरेन्द्र सागर आदि द्वारा ग्राम खजुरिया जुल्फिकार कुम्हरा रोड पर लगभग 11 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए सड़क, नाली एवं भूखण्डों का चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा था। इन अवैध कालोनियों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए BDA अवर अभियन्तागण एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा आज अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण (Demolition) की कार्यवाही की गयी।

IMG 20230612 WA0061
अवैध कॉलोनी पर होती ध्वस्तीकरण (Demolition) की कार्यवाही : फोटो 3

BDA ने लोगों को किया सचेत

बरेली विकास प्राधिकरण (BDA)द्वारा जन सामान्य को सचेत किया गया कि किसी भी प्रकार की सम्पत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख मांग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही सम्पत्ति नियमानुसार बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) से स्वीकृत है या नहीं ? अगर संपत्ति स्वीकृत नहीं है तो ऐसी कालोनियों में संपत्ति न खरीदें। बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बरेली विकास प्राधिकरण(BD) द्वारा अनाधिकृत निर्माणों अवैध कालोनियों आदि पर प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण (Demolition) की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

IMG 20230612 WA0058
अवैध कॉलोनी पर होती ध्वस्तीकरण (Demolition) की कार्यवाही : फोटो 4

6 चोर वाहन (vehicle thieves)गिरफ्तार सब पर एक-एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

इस पर भी गौर करें , ऐसा क्यों ?

गौरतलब ये भी है कि अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण (Demolition) की कार्यवाही तो की गई ये काबिले तारीफ है मगर न जानें कितने अवैध निर्माण निरंतर जारी हैं ऐसा नहीं कि ऐसे निर्माणों की जानकारी बरेली विकास प्राधिकरण (BDA)के कर्मचारियों व अधिकारियों को पता नहीं है सबकुछ पता होने के बाद भी निर्माण को पूरा कंपलीट होने दिया जाता है क्योंकि इस कार्य का बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) के उन भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को सुविधाशुल्क मिलता है।अभी भी अनगिनत ध्वस्तीकरण (Demolition) की फाइलें बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) के दफ्तर की अलमारियों में धूल फांक रहीं हैं जिनपर कार्यवाही करना शायद बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) के बस की बात नहीं क्योंकि उन जगहों से कहीं तो सुविधाशुल्क  वसूल किया जा चुका है तो कहीं पर निर्माणकर्ताओं के प्रभाव का डर भी है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!