ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

धूमधाम से निकली बाबा महाकाल पालकी यात्रा

बरेली । गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा पालकी समिति नाथ नगरी की ओर से बाबा महाकाल पालकी यात्रा का आयोजन किया गया।

खबर मे क्या क्या

यात्रा का शुभारंभ सेठ गिरधारी लाल मंदिर शयामगंज से मंगलवार शाम 4:00 बजे पंडित मुकेश पांडे भगवती प्रसाद शास्त्री ने पूजन कर वेद मंत्र उच्चारण के साथ पालकी को रवाना किया। पालकी यात्रा शहर के विभिन्न चौराहों श्यामगंज , मटकी चौकी , शिवाजी मार्ग , घंटाघर , नॉवल्टी चौराहा , हनुमान मंदिर , पटेल चौक , चौकी चौराहा , प्रभा टॉकीज , कंपनी गार्डन , आनंद आश्रम मंदिर होते हुए श्याम गंज गिरधारी लाल मंदिर पर समापन हुआ। बृजवासी अग्रवाल व अनुराग अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न समाज के अलग-अलग समाज से धनुक समाज , सागर समाज , ब्राह्मण समाज , कश्यप समाज , क्षत्रिय समाज , वैश्य समाज , स्वर्णकर समाज , लोध समाज , कायस्थ समाज , अग्रवाल समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।

मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि शहर के व्यापारियों ने मिठाइयां व फूल बरसा कर यात्रा में चल रहे हैं भक्तों का मन मोह लिया व दिल खोलकर बाबा महाकाल की पालकी के भक्तों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। पालकी में मुख्य आकर्षण नंदी का स्वरूप व डमरु और ढोल नगाड़े की धुन पर भक्त झूमते नजर आए ।

इस दौरान नीरू भारद्वाज , सतीश गुप्ता , विवेक मिश्रा , प्रमोद रघुवंशी, अनुराग अग्रवाल, निखिल राजपूत,अमित मिश्रा आदि शिव भक्त उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker