गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत रामगंगा घाट की हुई सफाई
बीती 10 मार्च से 31 मार्च तक "गंगा स्वच्छता पखवाड़े" का आयोजन चल रहा है इसके तहत आज आइटीबीपी जिलाधिकारी वन विभाग और स्थानीय लोगों सहित लगभग 150 लोगों ने राम गंगा घाट की सफाई में अपना योगदान दिया।
बरेली । राष्ट्रीय मिशन फॉर क्लीन गंगा के द्वारा 10 मार्च से 31 मार्च तक “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन चल रहा है । आज 31 मार्च को इसी के तहत रामगंगा घाट की सफाई में भारत तिब्बत सीमा पुलिस , अधिकारियो और ग्रामीणों सहित 150 लोगो ने भाग लिया।
इसके अन्तर्गत बरेली में 31 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर जिला गंगा समिति के तत्वाधान में शिवाकान्त द्विवेदी जिलाधिकारी द्वारा श्रमदान , घाट की सफाई का कार्य कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
सर्व प्रथम प्रभागीय वनाधिकारी बरेली द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते प्रभागीय वनाधिकारी व जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में गंगा व उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता व सफाई पर विशेष जोर देने की बात कही गयी तथा अधिक से अधिक जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की आवश्यकता बतायी गयी।
साथ ही बताया गया कि नदियों व अन्य जल स्रोतों का हमारे जीवन में कितना महत्व है और मनुष्य इसे निरंतर दूषित करता जा रहा है। जल के बिना जीवन सम्भव नही है एक प्रकार से जल, जीवन का ही पर्यावाची है।
रामगंगा घाट की सफाई में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बुखारा कैम्प की एक टीम द्वारा विशेष योगदान दिया गया। श्रमदान कार्यक्रम के अवसर पर समीर कुमार प्रभागीय वनाधिकारी , कुमल कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी , हरीश सिंह मेहता क्षेत्रीय वनाधिकारी , संतोष कुमार क्षेत्रीय वनाधिकारी मीरगंज, अन्य विभागीय स्टॉफ व स्थानीय ग्रामीण सहित लगभग 150 लोग उपस्थित रहे।