मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बरेली। थाना भुता क्षेत्र में मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी श्रीपाल पुत्र नत्थूलाल, निवासी ग्राम चिरचिरा गौटिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहांपुर को सोमवार सुबह दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने अपराध को स्वीकार भी कर लिया है।
घटना को लेकर पीड़िता की बहन ने 4 नवंबर को थाना भुता में एफआईआर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी श्रीपाल ने उसकी मंदबुद्धि बहन के साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसे धमकाया भी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में टीम गठित की।
खबर मे क्या क्या
उपनिरीक्षक अखिल प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अंकित तोमर और कांस्टेबल निर्भय कुमार आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रहे थे। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम कुआडांडा अड्डा के पास दिखाई दिया है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को सुबह करीब 4:10 बजे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में 32 वर्षीय आरोपी श्रीपाल ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह ग्राम ककरा खुर्द में एक रिश्तेदार की शादी में आया था। शादी समारोह के दौरान ही उसने देखा कि पीड़िता मंदबुद्धि है और अकेली थी। इसी बात का फायदा उठाकर उसने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में अपने कृत्य पर पछतावा जताया, लेकिन उसने यह भी माना कि उसने घटना जानबूझकर की थी।
थाना भुता पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है तथा रिपोर्ट आने के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जाएगा। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़िता के परिवार से बातचीत कर आवश्यक सहयोग का भरोसा दिया।
यह मामला एक बार फिर समाज में कमजोर और असहाय महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है।



