BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

किसान की बेटियां हेलीकॉप्टर से हुई विदा , सपने हुए पूरे

बरेली। बीते दिनों हुई किसान की बेटियों की शादी के बाद बेटियों की दादी की इच्छा पूरी करने के लिए किसानों ने अपनी बेटियों को हेलीकॉप्टर से विदा किया। दोनों किसानों की बेटियां आपस में सगी चचेरी तहेरी बहनें हैं और दोनों के पति भी आपस में सगे चचेरे तहेरे भाई हैं। दोनों की एक ही दिन विदा हुई है। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। यह बारात मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हल्दी कलां से भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहना पीतामराय पहुंची थी।कड़ी मशक्कत के प्रशासन से हेलीकॉप्टर के लिए अनुमति मिल पाई थी ।

IMG 20230224 WA0035
गांव में हेलीकॉप्टर से विदाई के लिए बनाया गया है हेलीपैड और देखते गांव के लोग

पूरा मामला इस तरह है भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहना पीतमराय के रहने वाले किसान राजेन्द्र सिंह यादव और उनके छोटे भाई रामदास ने अपनी अपनी बेटी की शादी मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हल्दी कला के रहने वाले युवाओं से तय की थी। बीती रात दोनों बहनों प्रियंका और प्रीति की शादी दोनों लड़कों के साथ धार्मिक रीति रिवाजों से की गई। जब विदाई की समय आया तो दोनों बहनों को हेलीकॉप्टर से विदा किया गया। इस मौके पर आसपास के गांव के लोग बनाये गए हेलीपैड के पास पहुंचे और शानदार विदाई के गवाह बने । और गांव में हेलीकॉप्टर को देखकर गांव वालों के चेहरे खिल उठे। दोनों बेटियों को हेलीकॉप्टर से विदा करने की उनकी दादी की इच्छा थी जिस इच्छा को उनके बेटों ने पूरा किया।

IMG 20230224 WA0037
हेलीकॉप्टर से विदा होती दोनों बहने

प्रशासन ने एनओसी देने के बाद सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए । बताया यह भी जा रहा है कि परिवार के लोग बेटियों को हेलीकॉप्टर विदा करने के लिए पिछले दो महीने से लगे हुए थे। उन्होंने सबसे पहले अपने करीबी से हेलिकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी के बारे में जाना , जब सभी बातें तय हो गई तो मेहनत करके प्रशासन से अनुमति लेने में सफल हो गए। इस तरह दोनों पिता अपनी बेटियों को हेलिकॉप्टर से विदा करने में सफल हो सके।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!