Advertisement
BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

छिनैती के 4 मोबाइल फोन ,एक मोटरसाइकिल सहित 2 शातिर गिरफ्तार

रिपोर्ट - सैयद मारूफ अली

बरेली : थाना बारादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिनके कब्जे से छीने हुए 4 मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

Advertisement
घटना का विवरण

थाना बारादरी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रात के समय में मोटरसाइकिल से शहर में घूमकर सुनसान स्थानों पर मोबाइल से बात करने वाले लोगों का मोबाइल छीनकर ले जाने वाले 2 शातिर मौजूद हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। दोनों के पास से छिनैती के 4 मोबाइल , घटनाओं में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद की है।पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सागर पुत्र शंकरलाल ,अंकित पुत्र हरनामदास निवासी कालीबाड़ी थाना बारादरी बताया। इन्हें जिस समय गिरफ्तार किया गया उस समय ये दोनों चोरी किए गए मोबाइलों को बेचने के लिए पीलीभीत जाने के लिए निकले थे।

छिनैती करने का तरीका

दोनों अभियुक्तों ने सागर और अंकित ने बताया कि वो कोई भी काम नहीं करते हैं , वो रात्रि में घर से निकलते हैं और ऐसी जगह जहां पर कोई सीसीटीवी न हो और सुनसान जगह हो वहां पर कोई भी व्यक्ति मोबाइल से बात करता होता है उसके मोबाइल को झपट्टा मारकर छीनकर ले जाते है। ये चारों मोबाइल भी उन लोगों ने ऐसे ही छीने हैं।

जेल जाने के बाद बदल दिया स्थान

पूर्व में सागर थाना सुभाषनगर क्षेत्र में इसी तरीके की घटनाओं को अंजाम दिया करता था ,मगर जब वो थाना सुभाषनगर से वर्ष 2024 में जेल चला गया तो उसने स्थान बदल दिया। उसने घटनाओं को अंजाम देने के लिए थाना बारादरी , प्रेमनगर और इज्जतनगर में घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। अब सागर और अंकित मिलकर इन्हीं थाना क्षेत्रों में छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker