पुलिस ने 25 हजार के इनामी वांछित अभियुक्त को पकड़ा
कार से बाइक में ससुराल वालों को मरने की नियत से टक्कर मरने वाले मनमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनमोहन सिंह कर में टक्कर मारकर अपने ससुराल की एक महिला को जान से मार दिया था जबकि दो लोग उसे में घायल हुए थे।
बरेली। इज्जत नगर थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । इस अभियुक्त ने थाना इज्जत नगर क्षेत्र में 25 सितंबर को दिन के 3:00 बजे कार द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों को कुचल दिया गया था , जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और दो पुरुष घायल हुए थे। मृतक महिला नीलम सक्सेना चाहबाई की रहने वाली थी और वह किसी काम से अपने पति के साथ जा रही थी । तेज गति से आती हुई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर महिला नीलम की मौत हो गई थी ।
थाना इज्जतनगर पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में लिप्त अपराधी मनमोहन सिंह पुत्र मूलचंद निवासी कृष्णा नगर रोड नंबर 7 थाना इज्जतनगर बरेली को गिरफ्तार किया।वांछित मनमोहन पर 25 हजार का इनाम घोषित था। थाना पुलिस ने विवेचना में पाया कि मनमोहन सिंह का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था और उसने बदले की नियत से अपनी कार सुनियोजित तरीके से बाइक सवार ससुराल वालों को मारने की नियत से बाइक पर चढ़ाई थी ।
वृहस्पतिवार को वांछित चल रहे मनमोहन सिंह को धारा 302 , 307 , 498 , 504 , 506 , 398 , 323 में लिखे मुकदमे में जेल भेज दिया गया है। मनमोहन सिंह को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव दरोगा रमेश चंद शर्मा , कांस्टेबल राजकुमार ,अनिल कुमार शामिल हैं।