ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

काफ़िला ए गौसिया बगदाद शरीफ़ रवाना

दस्तगीर के आस्ताने पर ग्यारहवीं शरीफ़ मनाने को बरेली के अकीदतमंदो का काफ़िला बगदाद शरीफ़ रवाना

बरेली । बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि 7 नवबंर को शेख अल-सय्यद मोहियुद्दीन अबू मुहम्मद अब्दुल क़ादिर अल-जीलानी अल-हसनी वल-हुसैनी गौस ए पाक की यौमे पैदाइश का जश्न मनाया जाएगा। ग्यारहवीं शरीफ़ को मनाने के लिए बरेली के अकीदतमंद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट से बगदाद शरीफ़ के लिये रवाना हुऐ । बरेली मण्डल से 105 अकीदतमंदों का काफ़िला पीरो के पीर दस्तगीर हज़रत गौस ए पाक के आस्ताने पर हाज़री देगा और मुल्क व आवाम की सलामती,खुशहाली,तरक़्क़ी,क़ामयाबी व खैर-ओ-बरक़त के लिये खुसूसी दुआ मांगी जाएंगी।

खबर मे क्या क्या

काफ़िला ए गौसिया बगदाद शरीफ़ में हज़रत गौस पाक के आस्ताने,सामरा में हज़रत इब्राहिम अलेहसलाम के मज़ार ,नजब में हज़रत मौला अली मुश्किल कुशां के मज़ार,कूफ़ा में हज़रत मुस्लिम बिन अकील के मज़ार,कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन,हज़रत जाफर सद्दीक,कासबेन में इमाम अबू हनीफा,ख़्वाजा गरीब नवाज के वालिद के मज़ारे मुबारक की ज़ियारत करेगें। 13 नवबंर को वतन वापसी होंगी। काफ़िला ए गौसिया में मोहम्मद आसिम हुसैन क़ादरी,हाजी उवैस खान,रेहान खान,आमिर,मोबिन आदि अक़ीदतमन्द शामिल है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker