योगेश पटेल के दम पर होती दिख रही बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी की जीत
बरेली – एमएलसी चुनाव होने को है वही बसपा से विधानसभा चुनाव 2022 के विधायक प्रत्याशी मौजूदा ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल ने एमएलसी वोटर की मीटिंग रखी। इस मीटिंग में योगेश पटेल के साथ जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य का भारी जनसैलाब देखने को मिला। लगभग 140 एमएलसी मतदाता इस मीटिंग में शामिल रहे।
योगेश पटेल की वजह से हुई थी भोजीपुरा विधानसभा प्रत्याशी की हार
गौरतलब है कि 2022 चुनाव में भाजपा से मजबूत दावेदारी के साथ चुनाव लड़ने के लिए मौजूदा भोजीपुरा ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल ने आवेदन किया था। किन्ही कारणों बस भाजपा ने योगेश पटेल को टिकट नहीं दिया, और उस बख्त के मौजूदा विधायक बहोरन लाल मौर्य पर भरोसा जताया। वही इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ा और योगेश पटेल ने बसपा से टिकट लेकर भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बहोरन लाल मौर्य की हार हुई जिसमें सपा के शहजिल इस्लाम ने बाजी मार ली और वह भोजीपुरा से विधायक बने।
योगेश पटेल के व्यक्तित्व से प्रभावित हैं लोग
योगेश पटेल के व्यक्तित्व से प्रभावित लोगों का एक बड़ा जनसैलाब उनके साथ है। आज एमएलसी चुनाव को लेकर योगेश पटेल ने भोजीपुरा क्षेत्र के अपने जमुना प्रसाद मेमोरियल कॉलेज में ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को बुलाया। योगेश पटेल के साथ ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मीटिंग हुई जिसमें लगभग 140 ग्राम प्रधान , जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्य शामिल हुए।
एक साथ एकमत होकर वोट देने का लिया प्राण
मीटिंग में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रण लिया कि वह एक साथ एकमत होकर आगामी एमएलसी चुनाव में वोट देंगे। आज के जनप्रतिनिधियों के जनसैलाब को देखकर प्रतीत हो रहा है कि यदि योगेश पटेल की आज की मीटिंग में आए 140 जनप्रतिनिधियों ने एक साथ एकमत होकर वोटिंग की तो जिस ओर इन जनप्रतिनिधियों का वोट जाएगा उधर का पलड़ा भारी रहेगा।
अपनी सहूलियत के मुताबिक चुनेंगे प्रत्याशी
मौजूदा ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल का कहना है कि अभी एक बार और सारे ग्राम प्रधानों , बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों से मीटिंग की जाएगी उसमें निर्णय लिया जाएगा कि आखिर सभी लोग मिलकर किसको वोट दें, जिससे कि आगे तक के लिए उन्हें सहूलियत मिल सके।
बसपा ने नहीं उतारा इस बार एमएलसी प्रत्याशी
गौरतलब यह है कि बसपा ने इस बार एमएलसी चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशी को नहीं उतारा है। अब सामने दो विकल्प होते हैं या तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया जाए या फिर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया जाए।
योगेश पटेल का दिखा भाजपा की ओर झुकाव
2022 विधानसभा चुनाव में योगेश पटेल भाजपा से बागी तो हुए थे मगर इस बार एमएलसी चुनाव में उनका झुकाव भाजपा की ओर प्रतीत हो रहा है। भोजीपुरा ब्लाक की अगर बात करें तो 99 ग्राम प्रधान 77 बीडीसी सदस्य और चार जिला पंचायत सदस्य है। कुल मिलाकर यह संख्या 180 होती है। इनमें से 140 जनप्रतिनिधि( एमएलसी मतदाता) योगेश पटेल के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
तो क्या योगेश पटेल के दम पर होगी एमएलसी प्रत्याशी की जीत ?
योगेश पटेल इस बार इन मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह को वोट देने को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जिस योगेश पटेल पर भरोसा नहीं जताया था उसी योगेश पटेल के दम पर भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी सीट की जीत होती दिखाई दे रही है।