CrimeBareillyLatestUttar Pradesh
छिनैती गैंग हुआ फिर सक्रिय , छात्रा से छीना मोबाइल

Bareilly : बरेली में छिनैती गैंग फिर सक्रिय हो गया है। स्कूल से पढ़कर घर लौट रही छात्रा के हाथ से मोबाइल छीन कर लुटेरा फरार हो गया।
बारादरी थाना क्षेत्र के जनकपुरी कॉलोनी निवासी अनिल मेहरोत्रा ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी क्राइम बरेली को तहरीर दी है। बताया कि उनकी बेटी लायंस रोहिल्ला स्कूल में इंटर की छात्रा है।
खबर मे क्या क्या
स्कूल से पढ़ाई करके जब वो वापस घर आ रही थी तभी स्कूल के पास ही एक बाइक सवार लुटेरा आया और उनकी बेटी के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गया।

उनकी बेटी ने जब शोर मचाया तो लोग इकट्ठे हुए जब तक लूटेरा दूर निकल चुका था। छात्रा के पिता अनिल मेहरोत्रा ने एसपी क्राइम को शिकायती पत्र देकर लुटेरे को पकड़ने और मोबाइल बरामद करने के लिये शिकायती पत्र दिया है।