15 दिन की विवाहिता के तलाक का दबाव
बरेली- एक महिला का इसके चलते तलाक देने का दबाव बनाया जा रहा है । महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसकी 15 दिन पहले शादी हुई थी। अब उसके माता-पिता और गांव के लोग उसकी तलाक कराना चाहते हैं। बजह यह है कि वह अंसारी है और जिस लड़के से उसकी शादी हुई है वह सलमानी बिरादरी का है।
एसएससी ऑफिस पहुंची नवविवाहिता फरहीन ने बताया कि वह थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव सरनिया चंदपुर की रहने वाली है। 15 दिन पहले उसकी शादी उसके माता-पिता और भाई की रजामंदी से गांव के ही सलीम नाम के युवक से हुई थी।
अंसारी बिरादरी की लड़की और सलमानी लड़का होने की बजह से तलाक का दबाव
दरअसल सलीम सलमानी बिरादरी का है और वह अंसारी है। सलीम के सलमानी होने की वजह से गांव के लोग विरोध कर रहे हैं। उसके माता पिता और भाई को चढ़ा कर उसकी तलाक करवाना चाहते हैं। बीती 12 अप्रैल को गांव में इमरान के मकान पर पंचायत हुई। इसमें इमरान ,हारून , सारून , फारूख , माँ हसीन बानो , पिता भूरा मौजूद थे। इन सभी लोगों ने उसके पति सलीम को गंदी-गंदी गालियां दी । उसके पति से तलाक देने को कहा। तलाक ना देने पर जान से मारने की धमकी तथा झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने को कहा।
ये भी पढ़ें 👇
◾️होली उत्सव के नाम पर होटलों में परोसी जा रही अश्लीलता
बीती 12 अप्रैल को हुई घटना से महिला और उसका पति काफी भयभीत है । इसी को लेकर आज महिला ने एसएससी ऑफिस पहुंचकर सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए मांग की है।
मौजूदा सरकार ने तलाक को लेकर एक सख्त कानून बनाया गया है। मगर अभी भी इस कानून को ठेंगा दिखाने वाले लोग मौजूद हैं। धर्म के ठेकेदार अभी भी इस कानून का मजाक उड़ा रहे हैं। महिलाओं की भलाई के लिए बनाए गए इस कानून के खिलाफ 15 दिन की नवविवाहिता की फिक्र किए बगैर उसका तलाक करवाने का दबाव बना रहे हैं। अगर तलाक देना गैरकानूनी है तो फिर तलाक देने के लिए जबरदस्ती करने बालों के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई नहीं होगी।