Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

कब्रिस्तान की देखरेख नहीं कर रही अंजुमन इस्लामिया , बारिश से कब्रिस्तान में कबरें धसी

बरेली । आज किला क्षेत्र स्थित गरीब बस्ती और मलिन बस्ती में सेवा करने भारतीय सद्भावना मंच एवं राष्ट्रीय समाज सेवा मंच की टीम पहुंची। वहां जरूरतमंद लोगों को दूध की थैली और बिस्किट के पैकेट बड़ी तादाद में बांटे गए । मंच की ओर ईद मिलादुन्नबी की सभी देशवासियों को मुबारकबाद दी साथ ही अंजुमन इस्लामिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

समाजसेवी नदीम शम्सी ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया मोहल्ला बाकरगंज स्थित कब्रिस्तान कल्लू मियां तकिया की देखरेख नहीं कर रहा है । कब्रिस्तान में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से कब्रों को क्षति पहुंच रही है। कुछ दिन पहले समाजसेवियों ने चंदा करके कब्रिस्तान को ठीक कराया था । कहा कि अंजुमन इस्लामिया शरीयत के खिलाफ काम कर रही है। मस्जिदों की दुकानों का किराया लेती है और मस्जिदों में नहीं लगाती है ।

खबर मे क्या क्या

सेवा करने वालों में समाजसेवी नदीम शम्सी, शेखर अग्रवाल ,नवेद शम्सी, मुजाहिद, इस्लाम, रजत अग्रवाल ,जुबैर शमसी ,शादाब नियाज़ बृजेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!