CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

सर्राफा के मर्डर और लूट का पुलिस ने किया खुलासा

बरेली- कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला दुर्गा वाली गली के रहने वाले सर्राफा विनय कुमार उर्फ राजू की गला घोट कर हत्या कर दी गई थी, और उसके जेवरात और नकदी को लूट लिया था। पुलिस ने आज इसका खुलासा करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से जेवरात और 1लाख 15 हजार की नकदी बरामद की है।

Capture 2022 02 27 00.40.10 copy 1920x1080 copy 316x166
घटना का खुलासा करते रोहित सिंह साजवान, एसएसपी बरेली

एसएसपी बरेली रोहित सिंह साजवान में किया घटना का खुलासा

एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवान ने सर्राफा मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 17 फरवरी को रात के समय विनय कुमार उर्फ राजू की हत्या कर दी गई थी। मृतक विनय उर्फ राजू मोहल्ला रामलीला दुर्गा वाली गली में अकेले रहते थे। 16-17 फरवरी की रात 12:35 पर पड़ोसी रिंकू रस्तोगी ने विनय उर्फ राजू के भाई मनोज कुमार पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता को फोन पर सूचना दी कि आपके भाई के घर का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है।
सूचना मिलने के बाद मनोज ने अपने भाई विनय कुमार उर्फ राजू को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। तब मनोज ने अपने बड़े भाई राकेश को फोन किया जो बहेड़ी के ही सकरस गांव में रहते हैं, और उनसे कहा कि जाकर देखो कि विनय कुमार का दरवाजा क्यों खुला है कोई बात तो नहीं है।

राकेश ने जब विनय कुमार के घर पर जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़े हुए थे। विनय कुमार की अलमारी टूटी हुई थी तथा घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।इसके बाद मौके पर मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए और विनय का भाई मनोज जोकि शाहजहांपुर जिले के तिलहर में रहते हैं परिवार के साथ बहेड़ी रवाना हुए।

Capture 2022 02 27 00.40.35 copy 326x186
अभियुक्तों के पास से बरामद हुई नगदी और जेवरात

मनोज ने बताया कि अलमारी के अन्दर से उसकी पत्नी का जेवर लगभग 03 हार , 08 चूडी . 05 अंगूठी , 02 चैन व घर मे गिरवी का सामान जिसमे 04 लाख 30 हजार नकदी अज्ञात बदमाश द्वारा उसके भाई विनय की हत्या कर लूट ले गये।

Capture 2022 02 27 00.40.43 copy 322x170
पुलिस गिरफ्त में खड़े इन्हीं अभियुक्तों ने दिया था हत्या और लूट की घटना को अंजाम

इन 4 अभियुक्तों ने दिया था घटना को अंजाम

मनोज की तहरीर पर थाना बहेड़ी पर मु.अ.सं. 124/2022 धारा 302/394 IPC पंजीकृत किया गया था । छानबीन करने के बाद पुलिस को अभियुक्तों के बारे में जानकारी हुई। और दिनांक 25-26 / 02 / 2022 की रात्रि में समय करीब 23.30 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बहेड़ी अपराध मय पुलिस टीम के शेरगढ़ तिराहे से अभियुक्तगण 01. शिवम रस्तोगी पुत्र स्व. रूपकिशोर रस्तोगी नि. मुडिया नवी बक्श थाना बहेडी जनपद बरेली 2. राकेश ढाली पुत्र नीलू ढाली नि. ग्राम पिपलिया चाटो भूडिया कालोनी थाना बहेडी जिला बरेली 3. अली हसन पुत्र सईद अहमद नि.ग्राम मुडिया नबी बक्श थाना बहेडी जनपद बरेली 4. विपुल सरकार पुत्र विमल सरकार नि. मटईया लालपुर थाना माधो टांडा जिला पीलीभीत को मय हत्या में प्रयुक्त गाड़ी QUID NO UP 26 AE 0636 के गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामदगी

गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के कब्जे से मृतक विनय कुमार उर्फ राजू के घर से लूटे गये 11 लाख 5 हजार रूपये कीमत के 30 ग्राम पीली धातु का टुकड़ा , एक पीली धातु का पैण्डल चेन , एक पीली धातु की अंगूठी मर्दानी , एक पीली धातु की जनानी अंगूठी , एवं एक पीली धातु की चैन बरामद हुई ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने मृतक विनय कुमार उर्फ राजू के मोबाइलो को गन्ना उत्पादक कालेज के आगे रोड के किनारे पानी में फेंक दिया है । अभियुक्तो की निशादेही पर अभियुक्तो द्वारा फेके गये स्थान पानी के अन्दर से पुलिस ने मृतक मोबाइल बरामद कर घटना का सफल पूर्ण खुलासा कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को लूट और हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!