CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

सजा से बचने के लिए बच्चों से अपने ऊपर चलवाई थी गोली

बरेली। अपने ऊपर गोली चलवाने की फर्जी कहानी गढ़ने की कीमत एक व्यक्ति को बहुत भारी पड़ी है । पुलिस ने इस संबंध में दो बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया है । थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना मिली कि नगर पंचायत की बिल्डिंग के पीछे स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने किसी को गोली मारी है। जिस व्यक्ति के गोली लगी है उसका नाम आशीष शर्मा पुत्र कुंज बिहारी शर्मा निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा है ।

पुलिस द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । यह घटना 18 अक्टूबर 2022 की है। घायल आशीष शर्मा की पत्नी करुणा शर्मा ने पुलिस में लिखित शिकायत की और इस संबंध में रवि सिंह, पवन उर्फ कल्लू और राहुल पुत्र वीरपाल निवासी ठाकुरद्वारा के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में मुकदमा पंजीकृत किया गया । विवेचना अधिकारी दरोगा ललित सिंह द्वारा जब मामले की गहन छानबीन की गई तो उन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाल अपचारी पकड़े और उनसे गहन पूछताछ की।जिसपर उन्होंने बताया कि आशीष शर्मा ने उनसे बचाते हुए गोली मारने को कहा था और बताया था कि इस तरीके से गोली मारना कि मेरे नुकसान ना हो ।

घटना का खुलासा करते एसपी देहात,राजकुमार अग्रवाल

धारा 307 के मुकदमे में सजा के डर से रची झूंठी कहानी

मेरे ऊपर 307 का मुकदमा चल रहा है मुझे सजा हो सकती है और मैं इस कांड में रवि पवन और राहुल का नाम ले दूंगा और यह लोग बाद में उससे फैसला कर लेंगे और मैं बच जाऊंगा । आशीष शर्मा द्वारा गढ़ी गई कहानी के आधार पर दो बाल अपचारियों ने आशीष शर्मा को बचाते हुए गोली मारी । पुलिस ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सारी कहानी आशीष शर्मा ने स्वयं रची थी और इसमें दो बाल अपचारी को अरेस्ट कर लिया गया है। आशीष शर्मा के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों बाल अपचारियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker