बिजली का करंट लगने से युवक की मौत
◾️ बिजली के खंभे में उतरा करंट
◾️ करंट की चपेट में आने से युवक हुआ बेहोश
बरेली – बिजली के खंभे में करंट उतर जाने से एक युवक की उसकी चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के मलूकपुर मोहल्ले में हुआ है।
आज मलूकपुर शराब भट्टी के निकट रहने वाला आकाश वैश्य पुत्र स्वर्गीय सापू उर्फ पप्पू फोन पर बात करते-करते बिजली के खंभे के निकट पहुंच गया। जिस बिजली के खंबे के पास आकाश पहुंचा उसमें करंट उतर रहा था। आकाश जैसे ही उस बिजली के खंभे से टकराया उसको करंट लग गया और वह नीचे गिर गया।
एक्सप्रेस वे से घर जाने की ललक, नहीं मिल पा रहा टिकट
आकाश को नीचे गिरा देख आस-पास मौजूद लोग शोर करने लगे और आकाश के परिजनों को बुला लिया। किसी तरह लोगों ने आकाश के कपड़ों को पकड़कर उसे खंबे से अलग खींचा।
डॉक्टरों ने उसे किया मृत घोषित
परिजन उसे सिटी श्मशान भूमि के निकट एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टरों ने आकाश को बचाने की भरपूर कोशिश की मगर आकाश बच नहीं सका और उसकी मौत हो गई । आकाश की मौत की खबर सुनते ही परिजनों की चीख पुकार शुरू हो गई। आकाश के शव को जब घर पर लेकर आए तो परिवार में मातम छा गया।
पूरे घर का बोझ था आकाश के कंधों पर
आकाश के पिता की 10 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। आकाश डब्बे बनाने का काम करता है। आकाश के काम करने से ही उसके घर का भरण पोषण होता है। आकाश की मौत के बाद उसके परिवार का सहारा छिन गया।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। आज भी एक हादसा हुआ था जिसमें एक बंदर बिजली के करंट के चपेट में आ गया था। बताया कि कई बार बिजली विभाग के लोगों को इसको लेकर चेताया गया। लोगों ने कहा कि यहां पर अक्सर हादसे होते हैं, मगर बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता। परिवार के और आसपास के लोगों का कहना है कि आकाश की मौत बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है।