योगी का बरेली में रोड शो,कहा एक साथ चलेगा विकास और बुलडोजर
बरेली/रामपुर/बदायूं- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बीती शाम बरेली पहुंचे और उन्होंने रोड शो किया और भाजपा को वोट देने की अपील की। रोड शो के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में एक साथ विकास और बुलडोजर चलेगा, उन्होंने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को बरेली के शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक डॉ.अरुण कुमार सक्सेना और और कैंट विधानसभा के प्रत्याशी संजीव अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया।शहर के किला चौराहा से रोड शो शुरू हुआ, जो कुतुबखाना, नॉवल्टी होते हुए अयूब खां (पटेल चौक) चौराहा पहुँचा। रोड शो में सीएम योगी आदित्यनाथ का जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा की इस बार यूपी में विकास और बुल्डोजर एक साथ चलेगा।प्रदेश के अधूरे विकास कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं जाएंगे। इसके साथ ही माफियाओं और गुंडों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा।उन्होंने गुंडों की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाने की बात कही। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया।सीएम ने सरकार की योजनाओं का बखान किया,इसके साथ विकास और योजनाओं के बारे में बताया।
सीएम योगी ने बरेली से मांगा समर्थन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली की जनता से 2014, 2017 और 2019 की तरह समर्थन मांगा।बोले इस बार भी भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाएं।पिछली बार नौ की नौ सीट दी थी,इस पर भी सभी को जिता दो।इसके साथ ही एक बार फिर सरकार बनाने का आह्वान किया।
कहा कि महेश गुप्ता की मूछों को टाइट कर देंगे , नजर नहीं आएंगे भूमाफिया और गुंडे
सीएम ने बरेली से पहले बदायूं की चार विधानसभाओं में जनसभा की। इस दौरान शहर विधानसभा के प्रत्याशी एवं मंत्री महेश गुप्ता के पक्ष में जनसभा कर वोट मांगे। यहां बोले, महेश गुप्ता की मूंछ को इतना टाइट करा देंगे कि भूमाफिया बदायूं में नजर भी नहीं आएंगे। पहले भूमाफिया जमीन पर कब्जा करते हुए बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते थे, मगर अब गुंडे जेलों में हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे से बदायूं का विकास होगा।
सैफई और आजम खां के खानदान में आती थी बिजली
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा के कांट में प्रत्याशी एवं विधायक मानवेंद्र सिंह के समर्थन में सभा की। जनसभा में सीएम ने कहा कि गुंडागर्दी हमेशा के लिए समाप्त कर दी जाएगी। पहले बिजली सैफ़ई और आजम खान के खानदान को मिलती थी,अब पूरे प्रदेश को मिलती है। अब कोई दंगा भी नहीं करता क्योंकि, उन्हें मालूम है कि दंगा करने वालों को वालों की कई पीढ़ियां भरते भरते थक जाएंगी।