कच्ची शराब के विरुद्ध महिलाओ ने खोला मोर्चा
झाँसी – हाल ही में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई थी तब मुख्यमंत्री ने अवैध शराब को खत्म करने के लिए पुलिस को आदेशित किया था और इसको लेकर पूरे यूपी में अभियान भी चला था मगर झाँसी के तहसील मोठ क्षेत्र में इन दिनों बेशुमार अवैध कच्ची शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है, जिससे परेशान एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने मोठ पुलिस क्षेत्राधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है।
दरअसल मामला मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली के आदिवासी मुहल्ले का है, जहां अवैध कच्ची शराब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बेची जा रही है, जिससे परेशान महिलाओं ने मोठ पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय की शरण ली, जहाँ ऊषा आदिवासी के मुताबिक ग्राम बम्हरौली के आदिवासी मुहल्ला में कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति कच्ची शराब का निर्माण कर अवैध बिक्री करते हैं, मुहल्ले में करीब आधा दर्जन स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री जोरों पर की जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ ही जन हानि होने की संभावना बनी रहती है,
कई बार मना करने पर भी दबंग शराब बिक्री बंद नहीं करते हैं, प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान अवैध शराब कारोबारियों पर की जा रही कार्यवाही क्या सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाती है, जबकि अवैध कच्ची शराब की बिक्री बदस्तूर जारी है। फिलहाल महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है।