सरकारी जमीन पर बकरी बांधने पर महिला से मारपीट
बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र के लटूरी गांव में सरकारी जमीन में बकरी बांधने पर विवाद हो गया।आरोप है कि बकरी बांधने गई महिला से साथ मारपीट की। मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी , पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
सीबीगंज क्षेत्र के लटूरी गांव निवासी बब्बू की पत्नी फरजाना ने बताया कि गांव में तालाब के किनारे सरकारी जमीन है उस पर अफसर, नन्ने , फुर्सत ने कब्जा कर लिया है। उनकी बेटी 22 वर्षीय बेटी निशा बकरी बांधने के लिए उसी सरकारी जमीन पर गई थी तो अफसर और नन्ने ने बकरी बांधने का विरोध किया और निशा को पकड़ लिया। आरोप है उसके साथ मारपीट करने लगे।
परिवार की तरफ से बचाने पहुंचे तो अफसर , नन्ने , फुर्सत और मुमताज ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस दैरान निशा के सिर में ईंट मार दी और हुमा , फरजाना , शमा , गुलशवा और सना की डंडों से पिटाई कर दी। घायलों ने थाना सीबीगंज में तहरीर दी तो पुलिस ने घायल निशा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।