BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

गौकशी करने वाली महिला गिरफ्तार , 2 कुंतल मांस बरामद , अन्य आरोपी फरार

बरेली : बरेली की बहेड़ी थाना पुलिस ने 2 कुंतल गौवंशीय पशु के मांस , गौवध के उपकरण, गौमांस को लादने के लिए इस्तेमाल करने वाले वाहन और 2 मोबाइल सहित एक गौकशी करने बाली महिला को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपी आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।

गौकशी करने वाली महिला गिरफ्तार , 2 कुंतल मांस बरामद , अन्य आरोपी फरार
गौकशी की महिला अभियुक्ता पुलिस की गिरफ्त में

थाना बहेड़ी पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सिली जागीर गांव शाकिर पहलवान के घर में गौकाशी की जाती है। इस समय गौकशी की जा रही है।

गौकशी के 8 वांछितों को पुलिस ने भेजा जेल

मुखबिर की सूचना पर थाना बहेड़ी पुलिस ने शाकिर पहलवान के घर में जाकर देखा तो वहां लगभग 2 कुंतल कटा हुआ गौमांस बरामद हुआ। तथा मौके से गौवध के उपकरण 2 गढासे , 4 अदद, 6 लोहे की छुरी , 3 लोहे की रेती और 1 लकड़ी का गट्टा तथा मांस को तोलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला तराजू बाट तथा पैकिंग के लिए पॉलिथीन और गौमांस को ढोने के लिए 2 मोटर साइकिल ,1 पिकअप, एक छोटा हाथी और दो मोबाइल बरामद हुए हैं।

मौके से अभियुक्ता चमन पत्नी ताहिर निवासी सिली जागीर को गिरफ्तार कर लिया । फरार और गिरफ्तार महिला के खिलाफ गौकशी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इस गौकशी में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!