CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

मुकदमा वापस नहीं लिया तो लगा दी झोपड़ी में आग

▪️ अल्तमश सिद्दीकी

बरेली । मुकदमा वापस लेने को लेकर दवाब बना रहे दबंगों ने पीड़ित महिला द्वारा मुकदमा वापस न लेने पर उसकी झोपड़ी मे आग लगा दी।जिसकी शिकायत थाना सुभाषनगर मे करने के करीब 19 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। न्याय को भटक रही महिला ने बुधवार को एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

थाना सुभाषनगर के वंशीनगला मांझे बाली बगिया निवासी राजो रानी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा है कि गुज़री 5 नवंबर को वो अपनी पन्नीनुमा झोपड़ी मे सो रही थी,रात के 1 बजे मोहल्ले के ही अब्बू व प्रशांत पुत्र नन्हे, सुनीता पत्नी नन्हे लाल,नन्हे लाल आदि अपने साथियों के साथ आकर मुकदमा वापस लेने की धमकी देने लगे।वादिनी के इंकार करने पर दबंगों ने उसकी झोपड़ी मे आग लगाकर खाक कर दिया। राजो रानी ने एसएसपी से शिकायत में सुभाषनगर पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए 11 नवबंर को मुकदमा होने के बाद भी अब तक दबंगों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत करते हुए दबंगों पर धमकी देने की बात कहते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!