CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

मारपीट की शिकायत की तो दबंगों ने महिला को दोबारा से पीटा

बरेली । दीपावली के दिन एक महिला और उसके पति को उसके जेठ,जेठानी,जेठानी की बहन और उसके लडको जमकर मारा पीटा । महिला ने जब घटना की तहरीर शहर कोतवाली में की तो उसको दबंगों ने फिर जमकर पीटा।महिला ने एसपी बरेली के दफ्तर में पहुंचकर उसे जान से मार देने की आशंका जताई है।

बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र की रहने बाली मीना मौर्य ने बताया की दीपावली की रात को जेठ पूरनलाल , जेठानी मुन्नी देवी , जेठानी की बहन आरती और उसके बेटों विष्णु और विशाल ने उसपर हमला कर दिया साथ ही उसके पति मूलचंद मौर्य को भी मारा पीटा।आरोप है कि उसपर और उसके पति पर सभी ने लोहे की रॉड से हमला।

खबर मे क्या क्या

महिला का कहना है कि जब उसने इसकी शहरी शहर कोतवाली पहुंच कर दी तो उस पर कोई कारवाई नहीं हुई महिला शरीर देकर जब अपने घर पहुंची तो दोबारा से उस पर हमला कर दिया , उसको बुरी तरीके से मारा पीटा। महिला ने इसकी फरियाद एसपी सिटी ऑफिस पहुंचकर की महिला का कहना है कि उसे उसके जेठ, जेठानी ,जेठानी की बहन और जेठानी के दोनों लड़कों से जान का खतरा बना हुआ है। महिला ने एसपी सिटी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!