BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

उधार देने से मना किया तो कर दी दुकान में घुसकर मारपीट,तोड़फोड़, घटना सीसीटीवी में कैद

बरेली : फरीदपुर थाना क्षेत्र के नगरिया रोड स्थिति एक दुकानदार पर खुलेआम उधार समान देने से मना करने पर मारपीट व तोड़फोड़ की गई , पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं इस मामले में पीड़ित ने थाना फरीदपुर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

घायल दुकानदार आकिबउद्दीन

थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला मिर्धान के रहने वाले आकिबुद्दीन उर्फ सनी शेख की नगरिया रोड फरीदपुर में बिल्डिंग मैटेरियल इत्यादि  की न्यू भारत फर्टिलाइजर के नाम से दुकान है। उनकी दुकान पर शनिवार सुबह 10:45 पर समीर पुत्र नामालूम, समीर,अमन पुत्र महरुद्दीन व एक अन्य व्यक्ति आ गए, आकिबुद्दीन का कहना है कि ये लोग बिल्डिंग मैटेरियल का सामान सीमेंट और बजरफुट उधार मांग रहे थे , उधार देने से मना करने पर उसकी दुकान के ऑफिस में घुसकर सभी ने बुरी तरह लात घूंसों से आकिबुद्दीन को मारापीटा और ऑफिस में तोड़फोड़ की जिसमें ऑफिस में लगा एलईडी टीवी, कूलर, और दुकान के ऑफिस  के केबिन का शीशा टूट गया। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई है। मामले में पीड़ित आकिबुद्दीन द्वारा थाना फरीदपुर में तहरीर दी गई है जिसपर थाना फरीदपुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 452,323,427,506 और 324 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पीड़ित आकिबुद्दीन का मेडिकल परीक्षण कराया है । वहीं इससे पहले दी गई तहरीर में उपरोक्त आरोपियों द्वारा लूटपाट करना धारदार तथा तमंचा लेकर ऑफिस में घुसना और मारपीट करना तथा जबरन मारपीट करना तथा जबरन पैसा मांगना और जान से मार देने की धमकी देना लिखा था।आकिबुद्दीन की गर्दन पर चोट के निशान भी हैं।

खबर मे क्या क्या

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker