गिरवी रखा 22 ग्राम सोना (Gold) तो पकड़ा दिया नकली सोना,हड़प लिए रुपए भी
पीलीभीत जिले के रहने वाले व्यक्ति ने बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में कुंडराकोठी स्थित ज्वेलर्स के यहां 22 सोने (gold) के आभूषण गिरवी रखे थे। उसने आभूषण छुड़ाने के लिए 1,10 हजार रुपए दिए, उससे रुपए लेने के बाद उसके सोने के आभूषण वापस नहीं किए, जब उसने चौकी में शिकायत की तो बताई गई तारीख के बाद उसे आभूषण वापस किए, जांच कराने पर पता चला कि आभूषण सोने (gold) के नहीं है नकली हैं तो उसने दुकानदार से जाकर शिकायत की। जिस पर दुकानदार मारपीट पर आमादा हो गया और उसे जान से मार देने की धमकी दे डाली तथा जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गाली गलौज की। उसने नवाबगंज थाने पहुंच कर शिकायत की परंतु कार्रवाई नहीं हुई।आज उसने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बरेली : पीलीभीत जिले के रहने वाले व्यक्ति ने बरेली क्षेत्र में एक ज्वैलर्स के यहां सोने (gold) के आभूषण गिरवी रखे थे । जब वह आभूषण छुड़ाने गया तो उससे पैसे ले लिए परंतु आभूषण नहीं दिए ।परेशान होकर उसने स्थानीय चौकी में शिकायत की तो उसको उसके सोने के वजन से कम वजन का नकली सोने(gold) के आभूषण पकड़ा दिए।
जब उसने सोने की दूसरी जगह जांच कराई तो पता चला कि सोना नकली है। इस बाबत जब वह शिकायत करने दुकानदार के पास पहुंचा तो दुकानदार ने उसके साथ गाली गलौज की और जान से मार देने की धमकी दे डाली साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। आज पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम निजाम डांडी का रहने वाला शंकर लाल पुत्र श्यामलाल आज एसएसपी ऑफिस पहुंचा और उसने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की और बताया कि बीती 22 दिसंबर 2022 को उसने बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कुंडराकोठी स्थित दुर्गपाल पुत्र भूपराम निवासी गूलर डांडी की ओम ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचा और उसने सोने (gold) के 22 ग्राम वजन के आभूषण जिसमें से 1 सोने का मंगलसूत्र, 3 पैण्डल, 3 मंजिल झुमकी सोने की व एक जोडी मछली वाले बुन्दा सोने के जरूरत पड़ने पर गिरवी रखे थे।
फर्जी (fake) पैन कार्ड ,आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
बीती नवंबर 2023 को वो कुंडराकोठी स्थित दुर्गपाल की दुकान पर पहुंचा और उसने दुर्गपाल से अपने गिरवी रखे सोने(gold) के आभूषणों को छुड़ाने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपए दिए तो दुर्गपाल ने उससे कुछ समय बाद जेवरात वापस देने को कहा। जब वो पहुंचा तो उसे जेवर नहीं दिए गए और उसे आजकल आजकल करके कई दिनों तक टाला गया। परेशान होकर उसने कुंडरा कोठी चौकी में इसकी शिकायत की। उसने बताया कि बीती 9 मार्च 2023 को कुंडराकोठी चौकी में फैसला हुआ कि वह 20 मार्च को उसके 22 ग्राम वजनी सोने (gold) के आभूषण वापस कर देगा। परंतु 20 मार्च को भी उसको आभूषण वापस नहीं किए गए।
पकड़ा दिए नकली सोने (gold) के आभूषण
24 मार्च को उसको 18 ग्राम वजन के सोने(gold) के आभूषण ,मंगलसूत्र, 3 पैण्डल, 3 मंजिल झुमकी व मछली वाले बुन्दा दे दिए।उसने जब दूसरी जगह चेक कराया तो पता चला कि उसे नकली सोने के आभूषण दिए गए हैं। शंकर लाल ने दुर्गपाल से आकर कहा कि यह आभूषण नकली सोने (gold) के हैं तो दुर्गपाल उसके साथ गाली गलौज करने लगा। आइंदा दुकान पर आने पर जान से मार देने की धमकी दी। इसकी शिकायत उसने थाना नवाबगंज पहुंचकर की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज शंकर लाल ने इसकी शिकायत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की है और आरोपी दुकानदार दुर्गापाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।