पंचायती चुनाव में फर्जी आधार से वनबाये जा रहे थे वोट,एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
बरेली – सदर तहसील के अंतर्गत ब्लॉक भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघोरा-घंघोरी में होने वाले पंचायती चुनाव में फर्जी आधार लगाकर वोट बनवाने का मामला सामने आया है। वही एसडीएम बरेली के संज्ञान में आने के बाद इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
पहले से ही पंचायती चुनाव में धांधली के आरोप लगते चले आए हैं। इस बार भोजीपुरा ब्लाक के गांव घंघोरा-घंघोरी में फर्जी आधार पर वोट बनवाने का मामला सामने आया है। गांव के ही रहने वाले आसिफ ने शिकायत की है कि गांव की मौजूदा ग्राम प्रधान अल्लाह रक्खी के पुत्रों यासीन खां,मिसरयार खां, शहरयार खां, वाहिद खां और उनके सहयोगी जाहिद आस मोहम्मद और गुड्डू ने लोगों के फर्जी आधार के आधार पर वोट बनाने के लिए लिस्ट जारी कराई है।इसके बाद इसकी शिकायत ग्रामीण आसिफ खान ने मुख्यमंत्री पोर्टल और एसडीएम सदर को की।
वहीं 2 ग्रामीणों ने खुद कहा कि उनकी बेटियों के आधार कैसे बन गए उन्हें नहीं पता लड़कियों के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियों के फोटो ये कहकर लिए गए हैं कि उनको सरकारी लाभ दिलाया जाएगा,मगर अब उनके आधार कार्ड बने है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।उनकी बेटियां कभी आधार कार्ड बनबाने नहीं गईं,उनकी बेटियां घर से भी नहीं निकलती है ये सब धांधली हुई है उनका आधार फर्जी तरीके से बनाया गया है।
वहीं इस मामले में एसडीएम सदर विशु राजा का कहना है कि
मामला संज्ञान में आया है इस प्रकरण की जांच बीएलओ द्वारा कराए जा रही है अगर आधार फर्जी पाए जाते हैं तो जिन लोगों ने भी ये किया है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। विशु राजा,एसडीएम सदर
इस मामले में जांच कर रहे बीएलओ केशव मौर्य का कहना है कि
जांच की जा रही है कुछ आधार कार्डो का मिलान किया गया तो पाया कि जो जन्मतिथि राशनकार्ड में पाई गई उससे आधार की जन्मतिथि भिन्न पाई जा रही है।पूरे मामले के लिए अब किसी अधिकारी को नियुक्त किया जाए तो इसकी सही स्थिति निकलकर सामने आएगी,क्योंकि इस मामले में जांच के दौरान बायोमैट्रिक लेने की जरूरत पड़ेगी जो कि मेरे द्वारा संभव नहीं है। केशव मौर्य,बीएलओ
फिलहाल अभी सारे मामले की जांच हो रही है जांच पूरी होने के बाद देखना यह है कि आगे क्या कार्रवाई होगी।