PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

वोटरों ने कहा ऊषा गंगवार की ही होगी जीत

बरेली/ नवाबगंज – 121 नवाबगंज विधानसभा के प्रत्याशी ऊषा गंगवार को लगातार वोटरों का समर्थन और प्यार मिल रहा है। आज ऊषा गंगवार ने अपने समर्थकों के साथ नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के लगभग दर्जनभर गांव में जनसंपर्क किया और वोट देने की अपील की।

कांग्रेस प्रत्याशी ऊषा गंगवार को लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है । आज उषा गंगवार ने ग्राम बरौर सहित कई गांवों में जाकर जनसंपर्क किया और वोट देने की अपील की।

खबर मे क्या क्या

बरौर गांव में ग्रामीणों का जनसैलाब

दरअसल ऊषा गंगवार का परिवार पुराने समय से राजनीति में रहा है और ब्लॉक में विधायक जिला पंचायत जैसे पद उनके परिवार में रहे हैं , और ऊषा गंगवार के परिवार ने क्षेत्रीय जनता के लिए तमाम काम किए हैं, जनता उन कामों को भुला नहीं पाई है और ऊषा गंगवार के बरौर गांव में पहुंचते ही जनसैलाब उमड़ पड़ा और लोगों ने उषा गंगवार को विजई बनाने की बात कही ।

लोगों का कहना है कि वह किसी पार्टी को नहीं देख रहे वो उस नेता को देख रहे हैं जिसके परिवार ने क्षेत्रीय जनता के लिए बहुत कुर्बानियां दी है। लोगों का कहना है कि उनके पुराने कार्यों को देखते हुए वह केवल ऊषा गंगवार को ही वोट देंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker