1 महिला के हाथ में अचानक गरम पड़कर फटा वीवो कंपनी का मोबाइल

बरेली : बीती 25 नवंबर को बरेली के किला थानाक्षेत्र की रहने बाली महिला का वीवो कंपनी का मोबाइल जोकि उसने नया खरीदा था और गारंटी में था चलाते बख्त गरम पड़ा उसके बाद फट गया। महिला को सर्विस सेंटर से नया फोन देने का वायदा किया गया था, परंतु जब उसे नया फोन नहीं दिया गया तो उसने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है और कार्यवाही की मांग की है।

जेब में फटता तो कर सकता था घायल
मोबाइल इस तरह से भी फट सकता है ये किसी ने नहीं सोचा होगा। लोग मोबाइल को अपनी जेब में रखकर घूमते हैं सोचो यदि जेब रखे हुए समय मोबाइल फट जाए तो कितना बड़ा हादसा हो सकता है। मोबाइल फोन जेब में रखे व्यक्ति को गंभीर घायल भी कर सकता है।
मुकदमे में धाराओं को तरमीम करने को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे किन्नर
अचानक गर्म पड़कर हाथ में फटा मोबाइल
एसएसपी ऑफिस पहुंची किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज के रहने वाली सीमा पत्नी नाजिम ने बताया कि उसने 16 जनवरी 2024 को बटलर प्लाजा स्थित द वंडर कम्युनिकेशन से वीवो कंपनी मोबाइल खरीदा था। बीती 25 नवंबर को जब महिला के हाथ में मोबाइल था तो अचानक गर्म हुआ और जोरदार धमाके के साथ फट गया। मोबाइल से अचानक धुआं निकलने लगा।
सीमा ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत
सीमा ने जब बटलर प्लाजा स्थित द वंडर कम्युनिकेशन पहुंचकर मोबाइल को दिखाया तो उससे वीवो के सर्विस सेंटर में जाने के लिए कहा गया। जब सर्विस सेंटर पहुंची तो 15 दिन में दूसरा मोबाइल देने को कहा गया। वीवो के सर्विस सेंटर जाने पर उसे बार-बार टरका दिया गया। 27 दिसंबर को जब सीमा सर्विस सेंटर पहुंची तो उसे सर्विस सेंटर के कर्मियों ने कहा कि ना तो मोबाइल वापस होगा और ना ही तुम्हारे पैसे वापस होंगे। और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। सीमा ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।