PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

ग्रामीण बोले ऊषा गंगवार को ही देंगे वोट

बरेली- 121 विधानसभा नवाबगंज की कांग्रेस प्रत्याशी ऊषा गंगवार लगातार ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क में लगी हुई हैं। आज ऊषा गंगवार ने
समूहा ,रत्ना नंदपुर,रत्ना रिछोला,अटंगा योगी,गजरौला आदि गांव में जाकर जनसंपर्क किया और वोट देने की अपील की।

आगामी 14 फरवरी को दूसरे चरण के मतदान में बरेली में भी वोट पढ़ना है। बरेली की 121 विधानसभा नवाबगंज से कांग्रेस प्रत्याशी ऊषा गंगवार पिछले काफी दिनों से लगातार ग्रामीणों के पास जाकर लोगों से खुद को वोट देने की अपील कर रही है।

खबर मे क्या क्या

आज ऊषा गंगवार अपने समर्थकों के साथ आज समूहा ,रत्ना नंदपुर,रत्ना रिछोला,अटंगा योगी,गजरौला गांव में पहुंची जहां पर उनको ग्रामीणों का स्नेह और समर्थन प्राप्त हुआ। ग्रामीणों ने ऊषा गंगवार को विधानसभा चुनाव में वोट देने का प्रण लिया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!