BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh
सनईया धनसिंह के ग्रामीणों की बदहाल सड़क को डलवाने की मांग

बरेली : जनशक्ति एकता पार्टी के महानगर अध्यक्ष तस्लीम के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर सड़क डलवाने की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
क्षेत्रवासियों ने बताया की थाना सुभाषनगर क्षेत्र में सनईया धनसिंह में जमुना प्रसाद के घर से लेकर पाकड़ चौक तक लगभग 700 मीटर की सड़क नहीं बनी है ।
खबर मे क्या क्या

बरसात हो जाने पर वहां पर पानी भर जाता है तथा वर्तमान में भी पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को वहां से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,तथा स्कूली बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्राम वासियों ने जल्द सड़क डलवाए जाने की मांग की है।
इस दौरान किशन पाल , रूप सिंह , अमरपाल सिंह , रमेश , विनोद , पूरनलाल , अंकुर , प्रमोद ,शिव कुमार आदि मौजूद रहे।