BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

शिकायत का निस्तारण करने में खोद दी सड़क , अब क्षेत्रवासी परेशान

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 14 के लबली सलमानी के घर के सामने काफी दिनों से नाली बंद पड़ी हुई थी, इसको खुलबाने की शिकायत मुख्य्मंत्री पोर्टल पर की गई थी।आनन-फानन में निस्तारण करने के चक्कर में नगर पंचायत प्रशासन ने सड़क ही खोद डाली , जिस कारण लोगों की समस्या और ज्यादा बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें                                                                      मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या

खबर मे क्या क्या

मोहल्ले वासियों ने इस उम्मीद से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी कि उनकी परेशानी का समाधान हो जायेगा , लेकिन यह लोग तो उल्टा हो गया अब लोग गली से निकलने तक से परेशान हो गए है। कस्बे की मुख्य गली होने के कारण इधर से पूरे दिन बाइक व रिक्शा वालों का आवागमन रहता हैं , आप लोग और ज्यादा परेशान हो गए हैं।

रिक्शा चालक अफसर अली ने बताया कि इस सड़क को खोदे जाने से आने – जाने में बहुत परेशानी हो रही है।

छात्र असद अंसारी ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन ने शिकायत का निस्तारण करने की जगह सड़क खोद कर मोहल्ले वालों को परेशानी में डाल दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!