BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

सर्वसमाज फाउंडेशन इंडिया ने की इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से दरगाह नहीं हटाने की मांग

बरेली । इज्जतनगर स्टेशन स्थित हजरत नन्हे शाह मियां की मजार को हटाए जाने का नोटिस चस्पा होने के बाद अकीदतमंद और सामाजिक संगठन विरोध में खड़े हो गए हैं। अकीदतमंदों और कई सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सभी को ज्ञापन देकर दरगाह नहीं हटाए जाने की मांग की है। वहीं आज सर्वसमाज फाउंडेशन इंडिया द्वारा ज्ञापन देकर रेलवे स्टेशन इज्जतनगर से दरगाह हटाए जाने के नोटिस का विरोध किया है।

इज्जत नगर रेलवे स्टेशन से दरगाह हटाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचे सामाजिक संस्था के पदाधिकारी

हजरत सैयद नन्हे साहब मियां का मजार इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर 1665 ईस्वी से स्थापित है। सर्वसमाज फाउंडेशन इंडिया सामाजिक संगठन ने कलेक्टर पर पहुंचकर दरगाह हटाए जाने के नोटिस को चस्पा करने का विरोध किया। सामाजिक संगठन द्वारा ज्ञापन में कहा गया कि यह मजाक 457 साल पुराना है जिसको हटाए जाने का रेलवे द्वारा नोटिस चस्पा किया गया है।

खबर मे क्या क्या

ज्ञापन के द्वारा मांग की गई थी दरगाह को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर जहां पर वो स्थित है, वहां से ना हटाया जाए और लगाए गए नोटिस को हटाया जाए।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker