एसएसबी में तैनात सिपाही पर उसकी पत्नी ने कराया मुकदमा दर्ज

बरेली – एसएसबी में तैनात सिपाही की पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं पीड़िता का कहना है कि उसका पति उसे मारता पीटता है दहेज में स्कॉर्पियो कार मांगता है साथ ही उसका कई बार गर्भपात भी करा चुका है इस मामले में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए पीड़िता की ओर से थाना शीशगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई है।
बरेली में एसएसबी में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने अपने पति पर दहेज के चलते प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे बुरी तरह से पीटता है साथ ही उसके कम कपड़ो में खींचे गए फ़ोटो वायरल करने की धमकी देता है। सिपाही की पत्नी का यह भी आरोप है कि उसका पति उसका दो बार गर्भपात भी करा चुका है।
खबर मे क्या क्या
वही परिवार के अन्य लोग उस पर दहेज में कार लाने का दवाब बनाते है।पीड़िता ने ट्विटर अपने पति की शिकायत एसएसपी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से की है। पीड़िता का कहना है कि उसने अपने पति की शिकायत शीशगढ़ पुलिस से की लेकिन पुलिस ने उसके मामले पर कोई कार्यवाही नहीं है।
वहीं एसएसपी बरेली का कहना है मामला संज्ञान में आने के बाद इस पर एफआईआर थाना शीशगढ़ में लिखी गई है।साथ ही एसएसबी के यूनिट को भी सूचना दे दी गई है जहां पर पीड़िता का पति नौकरी करता है।