वीरपाल बने बरेली और पीलीभीत लोकसभा के प्रभारी , अगम को आंवला की जिम्मेदारी
रिपोर्ट - अल्तमश सिद्दीकी
बरेली । लोकसभा चुनाव 2024 की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। सूबे के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने इसको लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। यूपी का मुख्य विपक्षी दल एक ओर जहां अपने संगठन को मजबूत करने मे लगा है तो वहीं अब लोकसभा चुनाव क्षेत्रों मे बूथ कमेटियां गठित करने के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के कई लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी घोषित कर दिये हैं।
सपा के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल यादव को बरेली और पीलीभीत लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य को आंवला लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी की तरफ से जारी लैटर मे लोकसभा चुनाव प्रभारी घोषित करने की जानकारी देते हुए उन्हें 5 जून 2023 तक अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों मे बूथ स्तर पर कमेटियां बनाने के निर्देश दिये गये हैं।
इससे पूर्व दो माह पहले भी बरेली के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल यादव का पार्टी ने सियासी कद बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया था,अब वीरपाल को बरेली और पीलीभीत लोकसभा का प्रभारी बनाए जाने के बाद पार्टी मे एकाएक उनके पुराने दिन बहुरने की चर्चाएं चल पढ़ी हैं।
वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष और अगम मौर्य को आंवला लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी घोषित किया गया है। अगम आंवला से 2017 का विधानसभा चुनाव बसपा से लड़ चुके हैं और 2022 के विधानसभा चुनाव मे उन्होंने बिथरी से सपा से चुनावी ताल ठोंकी थी।