दरगाह पर हज यात्रियों का किया गया टीकाकरण, उलेमाओं ने ट्रेनिंग कैम्प में बताए हज के अरकान
बरेली। आज दरगाह आला हज़रत पर आज़मीन-ए-हज को ट्रेनिंग देने व उनका टीकाकरण करने के लिए विशाल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से लगभग 150 आज़मीन हज का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय की टीम ने डीआईओ डॉक्टर प्रशांत रंजन व डॉक्टर कफील अहमद की निगरानी में किया।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि मुक़द्दस हज का सफर इस माह शुरू जो जाएगा। सऊदी अरब में जून माह के अंतिम सप्ताह में हज की सभी रस्में अदा की जाएगी। बरेली समेत हिदुस्तान भर के लाखों आज़मीन हज फ्लाइट का शिड्यूल जारी होते ही सऊदी अरब रवाना होगें। हज यात्रियों की सहूलियत के लिए आज दरगाह पर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मिया) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) की सदारत में दरगाह स्थित मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम मे कैम्प का आगाज़ सुबह 10 बजे मुफ़्ती अहमद रज़ा मंज़री ने तिलावत-ए-क़ुरान से किया।
इसके बाद मुफ़्ती अय्यूब खान नूरी,मुफ़्ती स्वालेह हसन मंज़री व मौलाना फैज़ुल मंज़री ने बारी-बारी से हज के अरकान बताए। जिसमे हज के दौरान अदा की जाने वाली रस्में,काबे शरीफ का तवाफ़,अहराम बांधने का तरीका,शैतान की कंकड़ी मारने के अलावा सफा और मरवा में की जाने वाली रस्में व इबादत का तरीका बताया।
मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी,मुफ़्ती आकिल रज़वी ने दुआ की। मुफ़्ती अफ़रोज़ आलम,अबरार उल हक,ज़ुबैर रज़ा खान,शाहिद नूरी,मंज़ूर खान,अजमल नूरी,परवेज़ नूरी,ताहिर अल्वी,औररंगज़ेब नूरी,अहमद बारी,ख़लील क़ादरी आदि लोग मौजूद रहे।
कैम्प कस संचालन अनवारूल सादात ने किया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रिया राय,विनीता रानी,पूजा व शाहिद रज़ा नूरी ने आज़मीन हज एसडीओ किला जसीम अख़्तर,मोहसिन हसन खान,साकिब अली,शहज़ादे खान समेत 150 आज़मीन का टीकाकरण किया। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू हुआ जो चार बजे तक चला। जो लोग रह गए है उनके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 मई को ख़लील स्कूल में व्यवस्था की गई है।