उतरायणी मेला आजीवन सदस्यों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कैंडल जलाकर किया विरोध
चौकी चौराहे पर गाधी प्रतिमा के पास निकाला भष्टाचार के खिलाफ कैंडिल मार्च
बरेली । उत्तरायणी मेला समिति के आजीवन सदस्यों ने बरेली में लगने वाले उत्तरायणी मेला के लिए बनी कोर कमेटी समिति के सदस्यों का विरोध करते हुये कैडिल मार्च निकाला । आरोप लगाते हुए विरोध इस बात का जताया कि मेले की तिथि घोषित होने के बाद बनाई गई कोर कमेटी में जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप है उन्हें सम्मलित किया गया है।
आरोप है कि मेले की बनाई गई कमेटी में शामिल किए गए लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप है और उनकी सहायक रजिस्ट्रार के यहां जांच चल रही है। मांग की कि जब तक जांच पूर्ण ना हो और उनको निर्दोष साबित न किया जाए तब तक उन्हें कोर कमेटी में सामिल ना किया जाए।
आरोप लगाया कि 2 करोड़ से अधिक कच्चे बिलों का भुगतान किया गया जिसकी जांच सीए द्वारा की जा रही है। बताया मेले की कोर कमेटी में सदस्यों का चयन करते समय समिति के संस्थापक सदस्यों को चुनाव से दूर रखा गया। इन्ही आरोपों को लेकर आज चौकी चौराहा पर गांधी प्रतिमा के पास एकत्र होकर कैंडल मार्च निकाला गया।
कैडिल मार्च मे विनोद जोशी राजेंद्र घिल्डियाल, मुकुल भट्ट, भोपाल सिह सथय कण्डारी, रवि पाठक, चन्दन सिह नेगी, सचिन जोशी, पुष्कर राणा, पकज जोशी सचिन जोशी, कमलेश बिष्ट, प्रवीश सिह नेगी, ललित बिष्ट, दिनेश कार्की, ललित बिष्ट, राकेश सिह, उमेश चन्द्र डौडियाल. प्रमोद पन्त, हरीश जोशी, राकेश, विशाल जोशी आदि उपस्थित रहे।