AdminstrationDehradunLatestUttarakhand

पत्रकारों को लेकर उत्तराखंड सरकार का सराहनीय कदम

देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 को लेकर सराहनीय कार्य करते हुए पत्रकारों के लिए कदम उठाया है। उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 के संक्रमित होने पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय स्तर पर अपर निदेशक सूचना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

IMG 20210426 WA0046

खबर मे क्या क्या

उत्तराखंड सरकार के महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग,रणवीर सिंह चौहान ने विभागीय पत्र जारी किया है जिसमें लिखा है वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर कई तरीके की भ्रामक सूचनाएं दिन प्रतिदिन फैल रही है,इनको सही तरीके से प्रचार प्रसार करने के लिए पत्रकारों ने विशेष सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने लिखा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पत्रकार भी कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं। कोविड-19 से संक्रमित पत्रकारों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय स्तर पर अपर निदेशक सूचना डॉक्टर अनिल चंदोला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

साथ ही प्रत्येक जिले के जिला सूचना अधिकारी को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है,जिसमें वे अपने जिले के पत्रकारों को लेकर सूचनाएं आदान प्रदान करेंगे,ताकि संक्रमित होने पर उनको तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!