Carrer/EducationBareillyLatestUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

बरेली । अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वेनर तले उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ में पुरानी पेंशन बहाली सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन दिया।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल किया जाए। शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी , नियोजित शिक्षक आदि जैसे विभिन्न नामों के तहत कार्यरत सभी राज्यों में कार्यरत संविदा कर्मी का नियमितीकरण सुनिश्चित किया जाए । यह सुनिश्चित करना कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधान जैसे स्कूल परिसरों , स्वयं सेवकों की नियुक्ति , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बजाय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति किया जाए ।

पूरे देश में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन किया जाए । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है।
धरना में जिला अध्यक्ष नरेश गंगवाल , राजकुमार , योगेश गंगवार , तपन सिंह मौर्य , सत्यप्रकाश गंगवार आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!