BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh
Trending

यूटा (uta) नें भरी हुंकार,नहीं सहेंगे अत्याचार,30 जून को हुई मासिक मीटिंग

यूटा (uta) की मासिक मीटिंग में ऑनलाइन उपस्थिति के साथ साथ समायोजन और गलत नीतियों यूटा करेगा विरोध - भानु प्रताप सिंह यूटा जिला अध्यक्ष

बरेली : यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा (uta) बरेली के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज गांधी उद्यान में मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया , जिसमें ग्रीष्म अवकाश के उपरांत विद्यालय खुलने पर हर विद्यालय से स्कूल चलो अभियान रैली और शत प्रतिशत नामांकन के लिए संगठन अभियान चलाएगा। साथ ही 15 जुलाई से ऑनलाइन उपस्थिति का संगठन विरोध करेगा। गलत समायोजन नीति का भी विरोध होगा।

IMG 20240630 WA0028
यूटा (uta) की मासिक मीटिंग

यूटा (uta) के जिला अध्यक्ष नें बताया कि जिला मुख्यालय से 60 से 70 किलोमीटर दूर तक ग्रामीण अंचल में विद्यालय आते हैं जिसमें रास्ते में कई रेलवे क्रॉसिंग इत्यादि पढ़ते हैं और कभी वर्षा, कभी घना कोहरा, कभी गांव में गाड़ियां इत्यादि फस जाती है , ऐसे में शिक्षक कार्यवाही से बचने के लिए जल्दबाजी में भागम भाग करेगा तो उसके साथ दुर्घटना हो सकती है।

गत वर्षो से विभाग द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमे, ग्रेडेड लर्निंग,मिशन प्रेरणा, प्रेरणा लक्ष्य, निपुण लक्ष्य सहित दर्जनों अभियान चलाए जा रहे हैं , जिनकी रिपोर्ट देखी जा सकती है कि उन्हें शिक्षकों ने सफल बनाकर दिखाया है, लेकिन इसके बावजूद भी विभाग शिक्षकों को शक की नजर से देखता है। ग्रामीण अंचल में संचालित स्कूलों में बच्चे देर तक आते हैं , ऐसे में फेशियल उपस्थिति सभी छात्रों की एक साथ सम्भव नहीं है।

गोली कांड के दो और आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

यूटा (uta) के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने समायोजन नीति पर भी आपत्ति जताई उन्होंने बताया कि जूनियर शिक्षकों की सीनियरिटी व जूनियरटी प्रथम नियुक्ति तिथि से निर्धारित की जाएगी जो कि गलत है, शिक्षकों का समायोजन एक स्कूल से दूसरे स्कूल में होगा न कि एक जिले से दूसरे जिले में, समायोजन हेतु सीनियरिटी स्कूल में कार्यभार ग्रहण से बनाई जाए, यूटा इसको लेकर ज्ञापन भी देगा ।

यूटा (uta) की मासिक मीटिंग में ये रहे मौजूद

मीटिंग में जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपल्याल, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र पाल सिंह, रवि कुमार, देवराज भारती, हेमंत कुशवाह,राखी गंगवार, शुमाएला खान, रीटा बत्रा,रमेश मौर्य,अरविंद गुर्जर,पुष्पेंद्र गंगवार,अमर गौतम,राजेश कुमार जसवीर, अभिषेक सिंह,इत्यादि पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!