PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh
उषा गंगवार ने गांव में जाकर मांगे वोट मिल रहा अपार समर्थन

बरेली – 121 विधानसभा नवाबगंज की कांग्रेस प्रत्याशी उषा गंगवार ने विधानसभा के कई गांव में पहुंचकर डोर टू डोर लोगो वोट देने की अपील की।
उषा गंगवार नवाबगंज के गांव बड़ेपुरा, जासपुर ,पीतमपुर ,कटैया में पहुंची जहां पर लोगों का उन्हें अपार समर्थन व स्नेह प्राप्त हुआ।
वही उषा गंगवार के ही लिए वोट मांगने निकले पिंटू ने अटंगा योगी, रत्ना नंदपुर ,और दूसरी ओर उषा गंगवार के लिए वोट मांगने ज्योरा,मकरंदपुर,जयनगर ,अलीनगर,अभयराजपुर में कांग्रेसियों को अपार समर्थन मिला।
खबर मे क्या क्या
वही उषा गंगवार और उनकी टीम द्वारा लोगों को कांग्रेस की नीतियां और मौजूदा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में बताया। गांव में लोगों ने उषा गंगवार को वोट देने का वायदा किया ।