OthersBareillyLatestUttar Pradesh

उषा गंगवार को मिल रहा अपार समर्थन

बरेली – 121 विधानसभा नवाबगंज की कांग्रेस प्रत्याशी उषा गंगवार को ग्राम वासियों का अपार समर्थन मिल रहा है।आज उषा गंगवार ने श्यामपुर,धोरेरा, इनायतपुर विशिरम्पुरा, डंडिया मुर्तजा, में किया डोर टू डोर जाकर चुनाव प्रचार।

IMG 20220205
ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर वोट के लिए अपील करती उषा गंगवार

उषा गंगवार ने ग्राम वासियों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताया उन्होंने बताया कि अगर सरकार बनती है प्रदेशवासियों को क्या-क्या फायदे होंगे । उन्होंने कहा कि अगर उनकी जीत 121 विधान सभा नवाबगंज से होती है तो वह सबसे पहले गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान कराएंगी और नवाबगंज क्षेत्र का विकास होगा। उषा गंगवार के साथ दिन प्रतिदिन ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!