BareillyLatestReligionUttar Pradesh

उर्से ख़्वाजा की रस्म नौमहला में भी होगी अदा

बरेली : 812 वें सुल्तान ए हिन्द हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह गरीब नवाज़ के कुल शरीफ़ की रस्म 18 जनवरी दिन जुमेरात को अजमेर शरीफ में अदा की जाएगी। वहीं बरेली में भी अदब ओ एतराम के साथ मनाया जाएगा।

P IMG 20240116 WA0035 1

दरगाह नासिर मियाँ के ख़ादिम शाने अली,कमाल मियाँ साबरी नासरी ने कहा कि सिविल लाइन स्थित मस्जिद नौमहला शरीफ़ में उर्से ख़्वाजा की तकरीबात सुबह 11 बजे से उलेमा इकराम की तक़रीर,मिलाद ख़्वानी,12 बजे महफिले समां रंग शरीफ़,दोपहर 1 बजे सुल्तान ए हिन्द हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह गरीब नवाज़ के कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी, ख़ुसूसी दुआं के बाद अकीदतमंदों को तबर्रूख बांटा जाएगा,हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ के कुल शरीफ़ के ताल्लुक से आज दरगाह परिसर में बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की गई। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी कुल शरीफ़ की रस्म नौमाहला शरीफ़ में अदा की जाएगी जो अकीदतमंद अजमेर शरीफ नहीं जा सके वो कुल शरीफ़ में शिरकत करेंगे और ख़ुसूसी दुआं में शामिल होंगे।उर्स की सरपरस्ती दरगाह नासिर मियाँ के सज्जादानशीन हज़रत अल्हाज ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी साबरी करेंगे।

बैठक में मौलाना हसन रज़ा,सूफ़ी वसीम मियाँ नासरी,शाहिद मियाँ साबरी, हनीफ़ खान,शाहिद रज़ा नूरी,जीशान इदरीसी आदि शामिल रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!