BareillyLatestReligionUttar Pradesh

Urs -e- ताजुश्शरिया को लेकर प्रशासन की तरफ से ढील : सलमान मियां

बरेली । 5 वें Urs-e- ताजुश्शरिया को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है, अधिकारी एक दूसरे पर ज़िम्मेदारी टाल रहे हैं जबकि जिलाधिकारी का आदेश लिखित रूप में जारी हो गया है |

fb img 1565504281303 4958554 m
दरगाह आला हजरत

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने कहा कि 5 वा Urs -e-ताजुश्शरिया 26 मई से शुरू है । लकिन प्रशासन अधिकारी का पूर्ण रूप से कोइ सहयोग नहीं मिल रहा विशेषकर नगर निगम के अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी एक दूसरे पर डालते हुए आयोजन में जानबूझ कर देरी कर रहे हैं, जबकि जिलाधिकारी की तरफ से कहा गया है कि प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी और उर्स में ज़ायरीन को कोई परेशानी नहीं होगी |

सलमान मिया ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी लाखों लोग Urs में शरीक होंगे और क्या बरेली प्रशासन की तरफ से ऐसा मैसेज लेकर जायेंगे जिससे दुनिया भर में बदनामी होगी, जबकि मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी का कहना है सबका साथ और सबका विकास, ऐसा साथ दिया जा रहा है कि कोई अधिकारी जिलाधिकारी का आदेश नहीं सुन रहा है । सब अपनी ज़िम्मेदारी से बच रहे हैं। नगर निगम से हमें कोई भी सहयोग नहीं मिला है जिसको लेकर Urs की इंतेज़ामिया कमेटी, लंगर कमेटी, वालंटियर्स और बरेली की अवाम में रोष है |

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!