ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

परचम कुशाई से हुआ उर्स-ए- शाहदाना वली के उर्स का आगाज़

बरेली : आज बरोज मंगल बाद नमाज़े असर शाहदाना वली सरकार के उर्स के मौके पर मलूकपुर लाल मस्जिद हाजी अज़हर बेग के निवास से परचम कुशाई का जुलूस दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी की सदारत में निकाला गया।

इससे पहले मलूकपुर जुलूसगाह पर मिलाद ख्वाह मोहम्मद गुलफाम, मिराज हुसैन व चंदा हुसैन ने मिलाद पड़ी । फातिहा के बाद मुफ्ती अहसन मियां ने ख़ुसूसी दुआ की ।

जुलूस आयोजक हाजी अज़हर बेग ने मुफ्ती अहसन मियां, दरगाह शाहदाना वली के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खान, नासिर कुरैशी, अब्दुल क़य्यूम, फरमान बेग,मुजाहिद बेग आदि की दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया ।

यहाँ मुफ्ती अहसन मियां ने परचम सय्यद चमन अली को सौप कर जुलूस को रवाना किया ।
जुलूस लाल मस्जिद से शुरू होकर अपने कदीमी रास्तो मलूकपुर से शुरू होकर दरगाह आला हज़रत से होता हुआ बिहारीपुर ढाल, खलील तिराहा, नॉवेल्टी चौराहा,आज़म नगर के रास्ते शहामत गंज होता हुआ दरगाह शाहदाना वली सरकार पहुँचा ।

यहाँ मुफ्ती अहसन मियां ने परचम कुशाई की रस्म अदा कर 7 रोज़ा उर्स का आगाज़ किया । जुलूस का रास्ते मे लोगो ने जगह जगह स्वागत किया। जुलूस में मुख्य रूप से परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,औरंगजेब नूरी,ताहिर अल्वी,अजमल नूरी,आलेनबी,सय्यद शाबान,इशरत नूरी,साजिद नूरी,मंज़ूर खान,सय्यद फ़रहत,सय्यद माजिद, सबलू अल्वी, इरशाद रज़ा आदि लोग शामिल रहे।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!