ReligionBareillyUttar Pradesh

जुम्मे को मनाया जाएगा उर्स-ए-नूरी

काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती असजद मियां की सरपरस्ती में दरगाह ताजुश्शरिया पर शुक्रवार (जुम्मा) को मनाया जाएगा 42वां उर्स-ए-नूरी

बरेली । दरगाह आला हजरत स्थित दरगाह ताजुश्शरिया पर बरोज़ जुम्मा (शुक्रवार) को आला हजरत के छोटे साहबजादे सरकार मुफ्ती-ए-आज़म हिंद (मुस्तफा रज़ा खां) का 42वां उर्स-ए-नूरी दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की सदारत व जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की देखरेख में मनाया जाएगा।

जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया दरगाह ताजुश्शरिया पर फजर की नमाज बाद कुरान ख्वानी होगी। शाम को 07 बचकर 14 मिनट पर हुजूर ताजुश्शरिया के कुल की रस्म अदा की जाएगी और मिलाद की महफिल सजाई जाएगी। मुख्य कार्यक्रम का आगाज रात 9:30 बजे से शुरू हो जाएगा। जिसमें उलमा-ए-इकराम और मुफ्तियान-ए-इकराम की तकरीर होगी। फिर रात को 1बज कर 40 मिनट पर सरकार मुफ्ती-ए-आज़म हिंद के 42वें कुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी।

व्यवस्थाओं में हाफिज इकराम रज़ा खां, डॉक्टर मेंहदी हसन, शमीम अहमद, मोईन खान, मौलाना अज़ीमुद्दीन अज़हरी, समरान खान, मोईन अख़्तर, अब्दुल्लाह रज़ा खां, बख्तियार खां, सैय्यद सैफ अली कादरी, नावेद आलम, मौलाना निज़ाम, अतीक अहमद, मौलाना आबिद नूरी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!