BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

पुरानी संसद भवन से डॉ.बीआर अंबेडकर और महात्मा गांधी की मूर्ति हटाने पर हंगामा

बरेली : पुराने संसद भवन से डॉ.बीआर अंबेडकर और महात्मा गांधी की मूर्ति हटाए जाने पर पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया है। इसी को लेकर आज बरेली में भारतीय बौद्ध धम्म सार समिति एवं अनुसंधान केंद्र तथा भारतीय बौद्ध महासभा के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया और मूर्तियों को पुनः स्थापित करने की मांग की।

1719649396534 scaled
कलेक्ट्रेट पहुंचे दोनों सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी

पुराने संसद भवन से डॉ.बीआर अंबेडकर और महात्मा गांधी की मूर्तियों को हटाए जाने पर बवाल खड़ा हो गया है। बरेली में आज इसको लेकर भारतीय बौद्ध धम्म सार समिति एवं अनुसंधान केंद्र तथा भारतीय बौद्ध महासभा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देते हुए मांग की कि मूर्तियों को पुनः स्थापित किया जाए।

खबर मे क्या क्या

1719649373333 scaled
जगन सिंह राकेश

वहीं जागन सिंह राकेश ने कहा कि पुरानी संसद भवन के सामने से महात्मा गांधी और डॉ.बीआर अंबेडकर की जो प्रतिमाएं रात्रि में चोरी छुपे हटाई गई है उनको पुनः वही स्थापित किया जाए ,यदि इन प्रतिमाओं को हटाना जरूरी है तो पहले लोगों को अवगत कराना चाहिए था और यदि हटा ही ली गई है तो इन प्रतिमाओं को नए संसद भवन के मेन हॉल में स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत के बापू कहलाते थे और डॉ.बीआर अंबेडकर संविधान के जनक हैं ,सांसद भी संविधान से ही चल रही है तो ऐसे में वहां पर इन मूर्तियों को स्थापित करना जरूरी है। इस तरह मूर्तियों को हटाना अपराध है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर आज पूरे भारतवर्ष में प्रदर्शन चल रहा है।

गोलीकांड के दूसरे गुट के आदित्य उपाध्याय के रिसोर्ट पर धवस्तीकरण की कार्रवाई

1719649340479 scaled
हरपाल सिंह , अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा

वहीं भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान के जनक डॉ. बीआर अंबेडकर और भारत के बापू कहे जाने वाले महात्मा गांधी की मूर्तियों को 3 व 4 जून की रात में चोरी छुपे हटाया गया है इस तरीके से मूर्ति हटाना एक संज्ञेय अपराध है। उन्होंने मांग की की मूर्तियों को वहीं पर स्थापित किया जाए।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!