Health/FitnessBareillyLatestUttar Pradesh

नवजात शिशु की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

बरेली – नवजात शिशु की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद परिवार वालों ने जमकर अस्पताल में हंगामा काटा । परिवार वालों का आरोप है कि बच्चे की इलाज में लापरवाही की गई थी। इतना ही नहीं जब बच्चे की हालत खराब हुई तो परिवार वालों को इसकी सूचना नहीं दी गई। परिवार वालों ने इसको लेकर डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सोमवार को थाना प्रेमनगर क्षेत्र के धर्म कांटा स्थित अमित अग्रवाल का निजी अस्पताल है। जहां नवजात बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुभाष नगर इलाके के रहने वाले आदित्य ने अपने नवजात बच्चे को 10 जून को अमित अग्रवाल के अस्पताल में भर्ती कराया था।इसके बाद उसका यहां 3 दिन तक उपचार चला लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। देर रात उसकी हालत बिगड़ गई, डॉक्टरों ने उसे सुबह में मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों को डॉक्टर ने नवजात की मौत के बाद ऑक्सीजन वगैरह तमाम खर्चे जोड़कर उन्हें बिल थमा दिया। इसके बाद परिवार वालों ने हंगामा कर दिया।

अस्पताल में हो रहे पूरे विवाद की जानकारी जब प्रेम नगर पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी । वहीं परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही की जिससे उनके नवजात बच्चे की मौत हुई है। फिलहाल ऐसे पहले भी अस्पताल में बच्चों की आक्सीजन न देने का कारण मौत को लेकर हंगामें में होते रहे हैं।

अस्पताल के डॉक्टर अमित अग्रवाल से मीडिया के लोगों ने सवाल पूछे तो डॉक्टर ने बेतुका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि किस अस्पताल में मौत नहीं होती, हालांकि सच छुपाने के लिए उन्होंने बेतुका बयान तो दिया लेकिन यह बयान कहीं ना कहीं अस्पताल की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहा है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!