कोविड-19 की वजह से अनाथ हुए बच्चों का खर्चा उठाएगी यूपी सरकार

लखनऊ- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जो बच्चे कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हो गए हैं उनको प्रदेश सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना में उन बच्चों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने कोविड-19 की वजह से अपने माता-पिता खो दिए या फिर दोनों में से किसी एक को खो दिया हो।
इस योजना में शामिल अनाथ बच्चों के लिए 4000 रुपए प्रतिमाह उनकी देखभाल के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
खबर मे क्या क्या
10 साल से कम आयु के बच्चे जिनके गार्जियंस नहीं रहे उनके लिए राजकीय बाल गृह(शिशु) जोकि मथुरा,आगरा,लखनऊ,प्रयागराज और रामपुर में बने हुए हैं वहां पर उन्हें आवासित किया जाएगा और उनकी देखभाल की जाएगी
अवयस्क बच्चियों के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों अथवा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राजकीय बाल गृह (बालिका)अथवा प्रदेश में स्थापित किए जा रहे 18 अटल आवासीय विद्यालयों में रखकर उनकी देखभाल की जाएगी।
ऐसी बालिकाओं की शादी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 1 लाख 1 हज़ार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
स्कूल में पढ़ने वाले एवं व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों को लैपटॉप अथवा टेबलेट उपलब्ध कराया जाएगा।